तीन दिनों बाद लोहा पुल के जंगल से मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच
प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर बस्ती रहिवासी 50 वर्षीय व्यवसायी नरेश प्रसाद महतो ने रस्सी के सहारे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने 27 फरवरी को सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना के लोहा पुल समीप जंगल से बरामद किया।
बताया जाता है कि मृतक व्यवसायी नरेश प्रसाद महतो का शव पेड़ से लटका पाया गया। मृतक का बोकारो थर्मल मार्केट में हार्ड वेयर का दुकान है। इस सम्बन्ध में मृतक नरेश के साढ़ू पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि उसके मौसा बीते 25 फरवरी की दोपहर से ही लापता था। बताया कि वे हाथ में रस्सी लेकर घर से निकले थे। बताया कि लापता होने की सूचना बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को दिया गया था। जिसका शव तीसरे दिन 27 फरवरी को पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
वही बोकारो थर्मल थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल लाई, जहां से शव की पोस्टमार्टम हेतु तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट ले जाया जाएगा। मृतक व्यवसायी का एक पुत्र एवं एक पुत्री है।
41 total views, 3 views today