ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर 26 फरवरी को शिवालयों तथा मंदिरो में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट, चांपी, घरवाटांड़, सरहचीया, उलगड्डा सहित अन्य कई जगहों पर शिवालयों में पुजा अर्चना के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ देखी गयी। महाशिवरात्रि के अवसर पर तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर, बड़ा चौक मंदिर समेत दर्जनों शिवालयों को आकर्षक डेकोरेशन, फूलों से सजाया गया था। वहीं इन शिवालयों में हजारों भक्तों ने बाबा भोलेनाथ तथा मैया पार्वती की पुजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। महिलाओं ने शिवरात्रि पर उपवास रखा।
इस अवसर पर तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर, तेनुघाट बड़ा चौक सहित विभिन्न शिवालयों के कमिटी द्वारा भोलेनाथ तथा मैया पार्वती के विवाह उत्सव पर चौबीस घंटे का अखंड कीर्तन किया गया। वहीं शिव भक्ती गानों से क्षेत्र भक्ति मय हो गया। जबकि भगवान शिव की बारात भी पूरे धूम धाम से निकाली गई।
मौके पर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने भी मंदिर पहुंच कर भगवान शिव की पूजा अर्चना किया। वहीं इस अवसर पर रमेंद्र कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, विजय कुमार बबन, वेंकट हरि विश्वनाथन, योगेश नंदन प्रसाद, सुजय आनंद, उदय सिंह, रतन कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, अनील कुमार, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, अनु कुमार, राजेश कुमार, रणधीर सिंह, शशी मिश्रा, राजीव कुमार पांडेय सहित अन्य कई भक्त महाशिवरात्रि पर्व में श्रद्धापूर्वक शामिल थे।
46 total views, 46 views today