सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कसमार पुलिस रही पूरी तरह मुस्तैद
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को बोकारो जिला के हद में कसमार के प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल सिंगपुर शिव गुफा में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई थी। श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे थे।
इस अवसर पर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद रहा। वही आस पास के सभी शिवालय में कमिटी के गणमान्य जन भी श्रद्धालुओं को सहयोग करते देखे गये। शिवालयों में श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी थी। उनकी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया गया। पूजा के अवसर पर श्रद्धालु पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वही सिंगपुर शिव मंदिर, बगदा शिव मंदिरों में शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से यह स्थल एक बड़े धार्मिक आयोजन का केंद्र के रूप मे दिख रहा है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए मुस्तैद थे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें और भगवान शिव की पूजा अर्चना में लीन रहें। सभी जगह शांति बहाल हो, इसलिए हर जगह कसमार पुलिस को निगरानी करते देखा गया।
27 total views, 27 views today