रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत में जीपीडीपी के लिए 26 फरवरी को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में क्षेत्र के विकास योजना के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।
इस बावत जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम को लेकर बैठक में चर्चा किया गया, तथा ग्राम पंचायत की भूमिका एवं कार्यों को लेकर विस्तार से बताया गया।
बैठक में संयुक्त राष्ट्र संघ 17 सतत विकास के लक्ष्यों पर चर्चा करते हुए भारत के संबंध में एसडीजी स्थानीयकरण हेतु गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गाँव, स्वस्थ गाँव, बाल हितैषी गाँव, जल पर्याप्त गाँव, स्वच्छ और हरित गाँव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढाँचा वाला गाँव, सामाजिक रूप से न्यायसंगत एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित गाँव, सुशासन वाला गाँव, महिला हितैषी गांव पर जानकारी दी गई।
गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका गांव के बारे में चर्चा करते हुए सहयोगिनी संस्था के कॉ-ऑर्डिनेटर प्रकाश कुमार महतो ने बताया कि सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना जिसमें प्रत्येक परिवार जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है और जिनका राशन कार्ड बना है उन्हें 5 किलोग्राम मुफ़्त में राशन मिल रहा है। साथ में राज्य सरकार की ग्रीन कार्ड योजना में भी आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति का अपना घर नहीं है या फिर कच्चा, खपरैला मकान में रहता है, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास, आंबेडकर आवास, अबुआ आवास योजना में अपना नाम चढ़ा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका एवं रोजगार का मुख्य साधन मनरेगा हैं। मनरेगा एक कानून हैं जो कि प्रत्येक जॉब कार्ड धारी परिवार को 100 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान करता है। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ को ले संपत्ति का निर्माण भी किया जाना है।
इस दौरान बैठक में महिला एवं बाल हितैषी गांव को लेकर चर्चा किया गया, जिसमे महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा किया गया। बच्चों के खेलने का मैदान, खेल सामग्री, जीम सेंटर, एस्ट्रा कैरिकुलर एक्विटी गीत, संगीत, भाषण प्रतियोगिता, बाल संसद का नियमित रूप से संचालन को लेकर चर्चा किया गया।
बैठक में किशोरियों एवं महिलाओं से संबंधित योजना सैनिटरी पैड का वितरण, गांव स्तर पर सैनिटरी पैड डिस्पॉज सेंटर, पब्लिक प्लेस जैसे चौक चौराहे, बाजार, मंदिर, स्कूल, सामुदायिक भवन में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, महिलाओं के लिए ग्राम संगठन भवन का निर्माण जिसमें महिलाएं अपने सामाजिक, आर्थिक मुद्दों को लेकर निर्णय लिया गया। साथ ही बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं बाल हिंसा मुक्त पंचायत बनाने को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहयोगिनी एनिमेटर प्रतिमा देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थी।
35 total views, 35 views today