प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। उड़ीसा राज्य के क्योंझर जिला के हद में बड़बिल में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 26 फरवरी को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बड़बिल शाखा द्वारा सुंदर ज्योर्तिलिंगम झांकी प्रस्तुत किया गया। झांकी किरिबरू चौक से शुरू होकर सारे नगर में परिक्रमा किया।
इस अवसर पर आश्रम परिसर में शिव ध्वज फहराया गया एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम का मुख्य संदेश यह था कि वर्तमान समय में विश्व पटल पर चारों तरफ अज्ञानता का अंधकार है और अंधविश्वास में इंसान जकड़ा हुआ है। चारों ओर अन्याय अत्याचार का पाप रूपी अंधकार घेरा हुआ है। ऐसे में परम ज्योति परमात्मा निराकार शिव बाबा इस धरा पर उतरकर आत्माओं रूपी दीपक को जागने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक दृष्टिकोण से पालन करना या पालन करने का संदेश संस्था की ओर से सभी को दिया गया। साथ हीं कहा गया कि आत्मा रूपी दीपक जब जागेगा तब मन का अंधकार मिटेगा और सही मायने में सुख शांति आ पाएगा। निराकार शिव परमात्मा का इस धरा पर अवतरण तथा आत्मा रूपी दीपक को जगाने का कार्य तथा मनोविकार रूपी विषैला कांटेदार जहर को परमात्मा शिव बाबा के पास समर्पण करने की यादगार स्मृति दिवस महाशिवरात्रि के रूप में पालन करने का शुभ संदेश सभी को दिया गया।
28 total views, 28 views today