निकाली गयी झांकियां, की गयी आतिशबाजी, ढोल नगाड़े से शिवमय हुआ क्षेत्र
प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला से सटे उड़ीसा राज्य के क्योंझर जिला के हद में बड़बिल में महा शिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर 26 फरवरी का दिन पूरी तरह से भक्ति और शिवमय रहा।
जानकारी के अनुसार शिवरात्रि को सुबह से ही नगर के दर्जनों शिवालयों में भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें देखी गई। वहीं संध्या बेला में दीपदान और जागरण के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रहे थे।
महा शिवरात्रि पूजा समिति बड़बिल की स्वर्ण जयंती के अवसर पर समिति भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है। प्रत्येक वर्ष की भांति शाम चार बजे गुजराती सनातन शिव मंदिर से गाजे बाजे, विभिन्न प्रकार की झांकियां, आतिशबाजी के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गयी, जो ओएमसी कॉलोनी, हरिहर मन्दिर, एस लाल पार्क होते हुए बड़बिल मुख्य मार्ग, भगत सिंह चौक, बस्ती चौक होते हुए आयोजन स्थल विकास महल मैदान पहुंची।
समाचार लिखे जाने तक बड़बिल मुख्य मार्ग पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल होकर नाचते, झूमते और बाबा के जयकारे लगाते देखे गए। शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के लिए विभिन्न चौक – चौबारों, मुख्य मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा फल, शीतल पेय पदार्थ की समुचित व्यवस्था की गई थी। वहीं बीते 24 फरवरी की संध्या में हल्दी, 25 फरवरी को मेहंदी और संगीत तथा 26 फरवरी रात्रि में शिव विवाह का आयोजन किया गया।
महा शिवरात्रि पूजा समिति के स्वर्ण जयंती के अवसर पर अगामी 28 फरवरी से 6 मार्च तक छत्तीसगढ़ के श्रीनारायणजी महाराज द्वारा शिव पुराण कथा का आयोजन किया जाना है।
29 total views, 29 views today