सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। आर्य भूमि सेवा संस्थान एनजीओ सदस्यों द्वारा 26 फरवरी को मनोहरपुर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया। फल वितरण कार्यक्रम मे जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, अनिल यादव एवं डॉ अनिल कुमार के साथ दर्जनों स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।
जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने इस अवसर पर कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। पीड़ित एवं असहाय मरीजों की देखरेख करना मानव का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज के उत्थान हेतु क्षेत्र के विभिन्न चिकित्सालय का दौरा कर आमजनों को मरीजों के स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वरीय प्रार्थना के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करनी चाहिए।
27 total views, 27 views today