एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। यूजीसी नेट की परीक्षा में रांची की अपूर्वा मिश्रा ने देश में 5वां स्थान हासिल की है। अपूर्वा को 99.916 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है।
अपूर्वा ने रांची स्थित बीआईटी मेसरा से एमबीए की डिग्री ग्रहण करने की है। अपूर्वा का विषय श्रम कल्याण/कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/श्रम और सामाजिक कल्याण/मानव संसाधन प्रबंधन था। इस परिणाम से अपूर्वा अब जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर के लिए परीक्षा देने के लिए अधिकृत हो गयी है। अपूर्वा के इस उपलब्धि से उसके माता-पिता उषा मिश्रा और केके मिश्रा काफ़ी प्रफुल्लित नज़र आ रहे हैं।
अपूर्वा के पिता केके मिश्रा सीसीएल कथारा के अलावा एनके क्षेत्र में महाप्रबंधक और सीएमपीडीआई के पूर्व निदेशक रह चुके हैं। पिता केके मिश्रा ने इस परिणाम फल की जानकारी देते कहा कि अपूर्वा शुरू से ही शिक्षा को लेकर काफ़ी मेघावी रही है। उसकी सोच थी कि शिक्षा का क्षेत्र ही एकमात्र ऐसा मजबूत माध्यम है कि इसके द्वारा समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
56 total views, 56 views today