एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर रहिवासी दीपक कुमार पाठक ने यूजीसी नेट परीक्षा दूसरी बार उत्तीर्ण कर बेरमो कोयलांचल का नाम रोशन किया है।
परीक्षा परिणाम आने के बाद क्षेत्र के रहिवासियों मे काफी खुशी है। ज्ञात हो कि, दीपक ने दिसंबर 2024 की यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण की है। इन्होंने फरवरी 2022 मे भी यूजीसी नेट उत्तीर्ण किया था। दीपक ने एम कॉम कि पढ़ाई विनोबा भावे विश्वविद्यालय (डिपार्टमेंट) हजारीबाग से की है। दीपक के यूजीसी नेट, असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता परीक्षा पास करने के बाद गणमान्य जनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
उन्होने अपनी सफलता का श्रेय पिता स्व. ललन पाठक, माता बसंती देवी व गुरूजनो को दिया। बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह उर्फ पिंटू सिंह व उपाध्यक्ष सुशांत राईका, मजदूर नेता सह कोल व्यवसायी अभय कुमार सिंह ने दीपक पाठक को बघाई देते हुए कहा कि अन्य को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
45 total views, 45 views today