प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चांदो मे महा शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित पंच दिवसीय आयोजन के चतुर्थ रात्रि 25 फरवरी को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी।
इस अवसर पर प्रवचन के क्रम मे उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पधारी मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी ने शिव विवाह की चर्चा करते हुए कहा कि सती रुप में जब बुद्धि कुतर्क करती है, तो शिव हमसे दूर हो जाते हैं। वहीं बुद्धि जब श्रद्धा स्वरूप हो जाती है तो भगवान शिव धन्यवाद देते हुए सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि अपने इष्ट में श्रद्धा ही हैं मां पार्वती और विश्वास हैं भगवान शंकर। शिव विवाह प्रसंग को सुनकर श्रोता दीर्घा मे काफी संख्या मे बैठे श्रोतागण खासकर सर्वाधिक महिलाएं आनंद से झूम उठे।
प्रवचन के क्रम में मानस मयूरी ने कहा कि भगवान शंकर ने टेढ़े चन्द्रमा को मष्तक पर धारण कर जगत पूज्य बना दिया। कहा कि भगवान शिव का श्रृंगार अद्भुत है, जिसके पीछे अनेक रहस्य छिपे हुए हैँ। जिसे कोई नहीं पूछता उसे महादेव पूछते हैं। शालिनि ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों की कथा भी सविस्तार सुनाई।
इसके पूर्व अपराह्न पूरे गांव के विभिन्न मुहल्ले मे भ्रमण कराया गया। मंच संचालन संतोष प्रसाद नायक ने किया। जबकि इस अवसर पर शिव विवाह की झांकी निकाली गई, जिसमे संजय मिश्रा, मुखिया गीता देवी, पूर्व मुखिया राजेंद्र नायक, आयोजन के मुख्य सचेतक टेकनारायण नायक, सुंदु देवी, बलभद्र नायक, कथावाचिका की माताजी गीता देवी, घनश्याम नायक, चिन्तु नायक, रामटहल नायक, बरुन नायक, अमित कुमार, रोहित कुमार, इंद्रनाथ साव, राजू कुमार, रश्मि रानी, चंद्रदेव प्रसाद, लोबिन साव आदि सक्रिय रहे। विवाह झांकी को देख सभी ग्रामवासी सहित श्रद्धालूगण गदगद हो गये। भगवान शिव की बारात मे आये भूत, पिसाच, डाक, डकिनी आदि का नृत्य प्रदर्शन देख सभी भाव विभोर हो उठे।
155 total views, 1 views today