सारण जिले के अद्यतन मतदाता सूची में कुल 3098540 मतदाता शामिल
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में 25 फरवरी को जिला समाहरणालय छपरा के सभा कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक की गयी।
जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन बीते माह 7 जनवरी को किया गया था, जिसमें अद्यतन मतदाता सूची में सारण जिला के कुल 3039 मतदान केंद्रों में 3098540 मतदाता शामिल हैं।इसमें महिला मतदाता की संख्या 1494549, पुरुष मतदाता की संख्या 1615670 तथा अन्य मतदाता की संख्या 14 है। बताया गया कि अद्यतन मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़कर 925 हो गया है।
बैठक में कहा गया कि बीते 7 जनवरी को प्रकाशित फाइनल सूची में लिंगानुपात 912 था। इस सूची में 18-19 आयु वर्ग के 35228 मतदाता शामिल हैं। इस कैलेंडर वर्ष में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 जनवरी के अतिरिक्त 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी अर्हता तिथि निर्धारित है। अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में परिवर्द्धन, विलोपन एवं संशोधन के लिए आवेदन कर सकता है।
बताया गया कि निर्वाचन सूची के सतत अद्यतीकरण प्रक्रिया के तहत अधिक से अधिक छूटी हुई महिलाओं एवं युवाओं का नाम शामिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया।सभी राजनीतिक दलों को सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
48 total views, 3 views today