अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व विख्यात हरिहरक्षेत्र सोनपुर के श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम् नौलखा मन्दिर में 25 फरवरी को विश्ववन्द्य जगदाचार्य श्रीजीयर स्वामीजी महाराज का आगमन हुआ।
इस अवसर पर श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्यदेश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी उद्धवप्रपनाचार्य त्रिदण्डी, श्यामनारायण स्वामी जी, मन्दिर प्रबंधक नन्दकुमार राॅय, ज्ञानेन्द्र सिंह टुनटुन, गोपाल सिंह, सुधांशु सिंह सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने श्रीजीयर स्वामी का स्वागत किया।
नौलखा मंदिर पहुंचकर राष्ट्रीय संत के रुप में देश और दुनिया में सुख्यात संत श्रीश्री जीयर स्वामीजी महाराज ने सर्वप्रथम श्रीगजेन्द्रमोक्ष भगवान बालाजी वेंकटेश, श्रीदेवी, भूदेवी और लक्ष्मी देवी का दर्शन कर देवस्थान प्रांगण में अवस्थित संत श्रीत्रिदण्डी स्वामी के श्रीविग्रह का दर्शन किया। उन्होंने श्रीत्रिदण्डी स्वामी के द्वारा लोकहित के लिए किए गए प्रेरणादायक कार्यों को स्मरण कर उन्हें सादर नमन किया।
267 total views, 2 views today