प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के बेरमो थाना में 24 फरवरी को 24 घंटे का अखंड हरि किर्तन का शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार बेरमो पुलिस की ओर से थाना परिसर स्थित श्रीश्री शिवशंकर मंदिर के प्रांगण में 24 घंटे का अखंड हरि किर्तन का आयोजन किया गया। अखंड हरिकीर्तन के पूर्व शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया गया। हरे रामा, हरे हरे, हरे कृष्णा, हर हर महादेव, सीता राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो गया।
आयोजित अखंड हरिकीर्तन में स्थानीय गायक केंदार सिंह, कौशल अलबेला, सुमंत अलबेला आदि के कीर्तन व् मंत्रोचार के साथ पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो रहा है। वही 25 फरवरी को अखंड हरिकीर्तन का समापन हवन और भंडारे के साथ किया जायगा। अखंड हरि किर्तन को सफल बनाने में बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी, थाना के एएसआई सहित पुलिस बल के सभी सदस्य योगदान दे रहे है।
40 total views, 40 views today