एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में रात्रि के अलावा दिन में भी बेवजह बिजली की बर्बादी विभागीय लापरवाही के कारण हो रहा है।
बिजली के खंभे पर लाईट लगाकर ताजपुर को गुलजार करने का दंभ भरने वाला ताजपुर नगर परिषद को दिन में लाईट को बंद कर बिजली की बर्बादी रोकने की भी व्यवस्था करना चाहिए। उक्त बातें भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ताजपुर बाजार क्षेत्र के नीम चौक स्थित हाईमास्ट लाईट एवं पोल पर लगाया गया लाईट 24 फरवरी को दिन में जलते देखा गया।
स्थानीय रहिवासियों से पूछने पर बताया गया कि यह लाईट प्रायः दिन में भी जलता रहता है। रहिवासियों ने कहा है कि घटिया स्तर का लाईट लगाया गया है। इसमें से कुछ का सेंसर तो लगते ही खराब होने की जानकारी मिल रही है, फलस्वरूप दिन में भी लाईट जलता रहता है। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दिन में लाईट जलने से बिजली की हो रही बर्बादी एवं जिम्मेदार विभाग एवं कर्मी की निष्क्रियता की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
114 total views, 2 views today