एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के समीप टीचर्स कॉलोनी से सटे एक निजी आवास से चोरी की सूचना है। मामले की जांच में बोकारो थर्मल पुलिस जुटी है।
जानकारी के अनुसार टीचर्स कॉलोनी से सटे एक निजी आवास में बीते 23-24 फरवरी की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे नगदी सहित जेवरात ले गए।
इस संबंध में उक्त आवास के मालिक घनश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि बीते 23 फरवरी को अपने पत्नी के साथ वह अपने घर नावाडीह प्रखंड उपरघाट के कंचकिरो गए थे। दूसरे दिन 24 फरवरी को आकर पाया कि उनके घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने उनकी पत्नी का दो जोड़ी चांदी का पायल व सोने का एक नाक का नथिया तथा नगदी साढे तीन हजार रुपया ले गया है। जबकि घर में रखा अन्य कोई सामान चोरी नहीं गया है।
इस संबंध में घटना स्थल पर उपस्थित बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी की घटना ने आम जनों के लिए चिंता की लकीर खींच दी है। घटना के सूचना के बाद कथारा ओपी प्रभारी सहित बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बैजून मरांडी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं, जबकि पूर्व मुखिया के अनुसार श्वान दस्ता को बुलाकर चोरों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं पीड़ित के अनुसार आए दिन उसके घर के आसपास कुछ बिगड़ैल युवकों द्वारा नशापान किया जाता था। पुलिस ने उनमें से एक युवक जो सीसीएल कर्मी है उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार पुलिस मामला दर्ज कर चोरी मामले का उद्भेदन में लगी है। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार कथारा ओपी क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित एक निजी विद्यालय रेफ्रोमेट्री इंग्लिश पब्लिक स्कूल का ताला तोड़कर चोरों द्वारा चोरी की असफल कोशिश की गई। उक्त घटना की पुष्टि कथारा पंचायत के पंसस निभा देवी तथा उनके पति डॉ सर्जन चौधरी ने करते हुए मामले की सूचना कथारा ओपी पुलिस को देने की बात कही। मामले में ओपी प्रभारी द्वारा एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
33 total views, 33 views today