स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता शिविर का आयोजन

विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 फरवरी को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में आयोजित दिव्यांगता जांच शिविर सह पेंशन आवेदन शिविर का उद्घाटन बीडीओ महादेव कुमार महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पुष्पा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उक्त शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी एवं डॉ पुष्पा ने शिविर में आये मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया। इस दौरान दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 94 आवेदन, दिव्यांग पेंशन के लिए 16 आवेदन, चिकित्सा अनुदान के लिए 2, आयुष्मान योजना के लिए 8 आवेदन लिए गए। वहीं जेनरल ओपीडी में 197, आई टेस्ट 16, एचबी टेस्ट 42, टीबी टेस्ट 5, एनसीडी स्क्रीनिंग 12 रोगियों का जांच किया गया।

इस संबंध में बीडीओ महादेव कुमार महतो ने बताया कि शिविर में आने वाले आसपास के ग्रामीण हलकों के रहिवासियों से दिव्यांग प्रमाण पत्र आवेदन के साथ दिव्यांग पेंशन का भी आवेदन लिया गया है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच के पश्चात प्रमाण पत्र दिया जाएगा और साथ ही उन्हें पेंशन भी स्वीकृत कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें परेशानी नहीं होगी।

बीडीओ ने कहा कि इस शिविर में जिला से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम नहीं आ सकी। कहा कि टीम गठन नहीं होने के कारण नहीं आ सके। बताया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदन को स्वास्थ्य विभाग बोकारो जिला भेज दिया जाएगा।
मौके पर लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, मो. असलम, प्रधान लिपिक प्रवीण कुजूर, राजेश डुंगडुंग, लक्ष्मी नारायण मजूमदार, गणेश प्रजापति, रवि कुमार, हीरालाल रवानी, सोमनाथ भारती, मनोज सोरेन, सत्यनारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

 57 total views,  57 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *