एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झालसा के निर्देश पर बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 23 फरवरी को जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में लीगल लीटरेसी क्लब का उद्घाटन किया गया।
जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के सभी 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लीटरेसी क्लब का ऑन लाइन उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर तेनुघाट के पैनल लॉयर वालंटियर (पीएलवी) पुष्पा हंस, पीएलवी कनक लता, पीएलवी सोनू कुमार झा, पीएलवी नीलम कुमारी, पीएलवी ऋषि गोस्वामी ने विद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से लिटरेसी क्लब का उद्घाटन किया।
मौके पर अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि ने कहा कि इसके माध्यम से स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को विधिक रूप से जागरूक करने के उद्देश्य से डीएलएसए वृहद जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है।
विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के निदेशक बिपिन राय ने वर्चुअली कहा कि लीगल लिटरेसी क्लब से बच्चे स्कूल टाईम से ही कानूनी रूप से सशक्त बन सकेंगे। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के सीसीए कॉ-ऑर्डिनेटर बी. के. दसौंधी, वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, जितेंद्र दुबे, रंजीत सिंह, धर्म शिक्षक टी. एम. पाठक, राकेश रंजन, जयपाल साव, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, बीणा कुमारी, आराधना सिंह, सुजाला ए. कुमार, कुमारी ज्योति, दीपक श्रीवास्तव, शुभम कुमार, श्यामनंदन सिंह, सुशील कुमार आदि कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
49 total views, 49 views today