नेत्र जांच शिविर में की गयी 300 से अधिक नेत्र रोगियों के आंखों की जांच
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के बैजलपुर स्थित जेआईआईटी एजुकेशन एकेडमी परिसर में 23 फरवरी को अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट ने किया।
गरीब रक्षक आर्मी के बैनर तले आयोजित नेत्र जांच शिविर का संचालन संस्था के निदेशक शिक्षक सह समाजसेवी प्रभात रंजन कर रहे थे। जानकारी के अनुसार नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग 300 से अधिक रहिवासियों की नेत्र जांच की गई।
जांच शिविर के उद्घाटन के पश्चात बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष सम्राट ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इसकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कुंडहित में नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों में मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
वही गरीब रक्षक आर्मी प्रमुख प्रभात रंजन ने कहा कि आंख को स्वस्थ रखने के लिए हरी सब्जी, आंवला, दूध व 8 घंटे की गहरी नींद जरूरी है। उक्त शिविर में डॉक्टर मनीषा सिंह, नीलू वर्मा, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बबलू कुमार सिंह, काउंसलर प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, अनीश कुमार, अवधेश सिंह, नितेश आर्यन, यशवंत कुमार, अंजली सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।
44 total views, 44 views today