आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक कर तैयारी समिति का गठन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के निकटवर्ती वैशाली जिला के हद में हाजीपुर नगर के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरिहरक्षेत्र तीर्थ के कौनहारा महाश्मशान घाट महातीर्थ में आगामी 10 मार्च को मसान होली महोत्सव का आयोजन होगा। समारोह को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 23 फरवरी को तैयारी समिति का गठन किया गया, जिसके संयोजक इस्कॉन से जुड़े एवं हिन्दू जागरण अध्ययन केंद्र के उत्तर बिहार प्रांत प्रमुख संत सीतारामेश्वर दास बनाए गए।
महोत्सव को लेकर हाजीपुर के कौनहारा घाट पर प्रजापति विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित तैयारी समिति की बैठक की अध्यक्षता संत सीतारामेश्वर दास ने की। बैठक का संचालन हिन्दू जागरण के उत्तर पूर्व क्षेत्र संयोजक विनोद कुमार सिंह यादव कर रहे थे। इस संबंध में जानकारी दी गई कि इस बार मातृ शक्ति की महत्ती भूमिका आयोजन को सफल बनाने में होगी। कहा गया कि मुख्य प्रचारक मातृ शक्ति ही होंगी।
बताया गया कि सोनपुर(सारण) एवं हरिपुर (हाजीपुर) के घर-घर से शुद्ध शाकाहारी भोजन पूरी और सूखी सब्जी की व्यवस्था के अलावा बैनर, पंपलेट, भोजन व्यवस्था, विधि व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मसान ए होली कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी। वैष्णव भोजन, लहसुन प्याज वर्जित वैष्णव भोजन घर -घर से मांगा जायेगा।
बैठक में वैशाली जिले के प्रमुख श्मशान घाटों एवं निकटवर्ती सोनपुर के काली घाट के श्मशान की लकड़ी लाने का संकल्प व्यक्त किया गया। बैठक में पुनः अगली बैठक नेपाली छावनी मंदिर में आगामी 27 फरवरी को संध्या 4 बजे तय की गई।
बैठक में संत सीतारामेश्वर दास, विनोद कुमार सिंह यादव, कबीर मठ के महंत अर्जुन दास, रुपेश सिंह, त्रिलोकी राय, कौनहारा तारा पीठ के चरणामृतजी, विनोद सिंह, सुनीता मिश्रा, विनोद राय, दयाशंकर, विकू जी, जनार्दन प्रसाद फौजी, मृत्युंजय आदि ने विचार व्यक्त की।
42 total views, 42 views today