अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का 12-13 अप्रैल को छपरा में शताब्दी समारोह

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी 12 एवं 13 अप्रैल को सारण जिला मुख्यालय छपरा में शताब्दी समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इसके सफल आयोजन को लेकर जिला के हद में सोनपुर प्रखंड इकाई की बैठक 23 फरवरी को राहर दियारा चौक स्थित दुखहरनी माता मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया बैजनाथ राय ने की।

इस बैठक को सम्बोधित करते हुए पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सह महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.पी.यादव ने कहा कि यादव बंधुओं को अपने इतिहास को जानना चाहिए। उन्हें अपनी विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे कि हमारी भागीदारी हर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित हो सके।

इस aws पर पटना विश्वविद्यालय रसायन शास्त्र क़े प्रोफेसर सह महासभा राज्य इकाई क़े उपाध्यक्ष प्रो. रणधीर यादव ने सभी यादव समाज को एकजुट होकर अपने समाज की शिक्षा के लिये बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया। प्रो. लालबाबू ने यादव इतिहास पर विस्तृत रुप से प्रकाश डालते हुए कहा कि जितनी भी अच्छी बातें हैं भारतीय समाज में कही और लिखी जा चुकी है, वो सब यादवों की देन है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी उन बातों पर अमल करें।

प्राचार्य प्रो.अरुण राय ने सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित गणमान्य जनों का ध्यान सभा क़े मुख्य विषय छपरा यादव छात्रावास क़े निर्माण पर आकृष्ट कराते हुए कहा कि हम सभी यादव परिवार को अपने बच्चों की शिक्षा क़े लिये तन-मन-धन से जैसे भी हो सहयोग करना चाहिये। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उदित राय ने सम्बोधित करते हुए बताया कि आज के युवाओं को आगे आकर विरासत को संभालने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

इस बैठक में चंद्रवंश यादव ने कहा कि यादव समाज हमेशा दूसरे समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है और स्वतः आगे बढ़ने के लिए संघर्षरत है। इसलिए समाज के प्रबुद्ध वर्गों को इसपर विचार करने की जरूरत है। जवाहर यादव निराला ने यादव समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा को बढ़ाने और समाज के कमजोर नागरिकों तक पहुंचाने पर बल दिया । मंच का संचालन समाज सेवी दहाउर राय ने किया।

यादव महासभा सोनपुर कमिटी का किया गया गठन

बैठक में यादव महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पी यादव ने यादव महासभा क़े सोनपुर कमिटी का गठन किया। जिसमें पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय को अध्यक्ष , वर्तमान मुखिया दिनेश राय को उपाध्यक्ष , अधिवक्ता कन्हैया को कोषाध्यक्ष, अमोद गोप को सचिव, अमोद कुमार को महासचिव तथा सागर राय, दशरथ राय, अजय राय एवं राजबालक राय को सदस्य क़े रूप मे निर्वाचित किया गया।

डॉ अवधेश यादव ने यादव महासभा की ओर से सारण जिला के हद में मशरख प्रखंड क़े मेहरौली गांव में यादव समाज के व्यक्तियों पर प्रशासन द्वारा हुए अत्याचार की निंदा की गई। यादव महासभा की ओर से जिला प्रशासन को आवेदन समर्पित करते हुये कहा गया कि पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई नही हुई तो यादव महासभा को आगे आना होगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के यशवंत कुमार, अजित कुमार, अरविंद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद राय, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार, रामरीत राय, सतीश कुमार, नीलेश कुमार , कारू राय, जेएन राय आदि मौजूद थे।

 43 total views,  43 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *