एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 23 फरवरी को कानूनी साक्षरता क्लब का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा वर्चुअल किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर डीएवी ढोरी में भी व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, डीएवी ढोरी के प्राचार्य अमिताभ दासगुप्ता, एडवोकेट शैलेश कुमार, बेरमो के पारा लीगल वालंटियर (पीएलवी) विष्णु कुमार मिश्रा, पीएलवी शिव कुमार चटर्जी, पीएलवी अशोक साव, पीएलवी दयावंती कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्राचार्य अमिताभ दासगुप्ता ने कहा कि समाज को सही शिक्षा देना हमारा दायित्व है। आज के युग में सभी को नियम कानून से अवगत कराना हमारा प्राथमिक व प्रारंभिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि बच्चों को समाज में सतर्क कराना हमारा उत्तरदायित्व बनता है, ताकि हमारा समाज सुव्यवस्थित ढंग से कार्य कर सके। समाज के सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि जो जहां हैं जिस रूप में हैं, वे ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाह करें, तो निश्चित रूप से आने वाले समय में हमारा देश अग्रणी देशों में खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम के संयोजक शिवेन्दु कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सभी को शुभकामनाएं व्यक्त की तथा कहा कि इस जागरूकता कि बेला में बच्चों को जागरूक करें, सतर्क रहने की सलाह दे, कानून के आयामों से अवगत कराये, ताकि उनका चौमुखी विकास हो सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में यू पी साहनी, शगुफ्ता अख्तर, लक्ष्मी कुमारी, सोनिया कुमारी, खुशबू सिंह, रुचि गुड़िया, रंजीता कुमारी, सीमा कुमारी, बृजेश कुमार, राजीव रंजन, राकेश कुमार, उमाशंकर सिंह, बब्लू प्रधान तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
54 total views, 54 views today