मुश्ताक खान/मुंबई। रविवार को वाशीनाका परिसर के गवांन पाडा की झोपड़पट्टी वाले इलाके में “सोशल यूनिटी ट्रस्ट” द्वारा जन सुविधाओं के मद्देनजर आयुष्मान कार्ड, ई- श्रम कार्ड, पान कार्ड, वरिष्ठ नागरिक कार्ड, आधार कार्ड और उसमें संशोधन, आय प्रमाण पत्र के अलावा भारत सरकार द्वारा प्रमाणित डोमिसाइल सर्टिफ़िकेट आदि बनवाया गया। डोमिसाइल सर्टिफ़िकेट, किसी भी व्यक्ति के स्थायी निवास को साबित करने वाला आधिकारिक दस्तावेज़ होता है। स्विटेच फाउंडेशन के सहयोग इस काम को बखूबी अंजाम दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गवांन पाडा की झोपड़पट्टियों निवास करने वाले शत प्रतिश्त नागरिक शिक्षित नहीं होते। इसे तहत विभिन्न दस्तावेजों को लेकर उन्हें दर -दर भटकना पड़ता है। ऐसा खास तौर पर मुस्लिम समाज व अन्य का समावेश है। इस मुद्दे को लेकर “सोशल यूनिटी ट्रस्ट” के सदस्यों द्वारा विगत डेढ़ दो माह से लगातार सर्वे किया जा रहा था। ट्रस्ट के सर्वे में पाया गया कि बड़ी संख्या में नागरिकों के पास उपरोक्त महत्वपूर्ण दस्तावेज ही नहीं हैं। इसके अलावा गवांन पाडा की लगभग 40 फीसदी आबादी के पास दस्तावेज हैं, लेकिन उनमें कई खामियां हैं जिसके करण नागरिकों को भटकना पड़ता है।
इसे लेकर ट्रस्ट के अध्यक्ष शफीक अहमद और उपाध्यक्ष किंजल जाधव ने उपरोक्त दस्तावेजों का नुतनीकरण और सुधारीकरण का फैसला किया, जिसे रविवार को अमली जमा पहनाया गया। इस परिसर के सर्वे में ट्रस्ट के सचिव पॉलराज डेविड, संयुक्त सचिव शम्सु खान, कोषाध्यक्ष मुश्ताक शेख और संयुक्त कोषाध्यक्ष मोहन कहार ने अहम भूमिका निभाई। रविवार के इस अभियान में स्विटेच फाउंडेशन रश्मी सावंत, दीपाली जाधव, दिशा दैधंकर और स्थानीय जेष्ट नागरिक हेमाकांत म्हात्रे के सहयोग से विभिन्न 100 नागरिकों के दस्तावेजों का काम हुआ।
Tegs: # Social-unity-trust-came-out-in-collaboration-with-the-citizens-of-gawan-pada
66 total views, 66 views today