रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार कसमार प्रखंड में चल रहे विशेष राजस्व शिविर के तहत 22 फरवरी को प्रखंड के टांगटोना एवं कसमार पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।
अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार की देखरेख में आयोजित विशेष राजस्व शिविर में आसपास के ग्रामीणों ने भूमि संबंधी विभिन्न आवेदन जमा किए। बताया जाता है कि उक्त शिविर में खतियानी रैयत, बंटवारा नामा, दाखिल-खारिज, जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन स्वीकार किए गए। पंजी टू के सुधार हेतु कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 12 का त्वरित निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। शेष आवेदनों के लिए जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को अंचल कार्यालय के अनावश्यक चक्कर से बचाने के लिए इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मौके पर राजस्व उप निरीक्षक सहदेव दास, राजस्व कर्मी मदन महतो, जमील अंसारी के साथ पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण रहिवास्ज उपस्थित थे।
39 total views, 39 views today