ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो के निर्देशानुसार 22 फरवरी को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
न्यायालय परिसर में लगे स्पेशल लोक अदालत और मासिक लोक अदालत में कुल 44 मामलों का निष्पादन और 85,12,000 रुपए समझौता राशि वसूल किए गए। स्पेशल लोक अदालत में मेट्रोमोनियल के मामले और चेक बाउंस के मामले का निष्पादन किया गया। स्पेशल लोक अदालत के सफल निष्पादन के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था।
इसकी पहले बेंच पर कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय और अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच पर जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी एवं अधिवक्ता प्रशांत पाल तथा तीसरे बेंच पर एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति एवं अधिवक्ता बिनोद कुमार गुप्ता तथा मासिक लोक अदालत में दो बेंच पर जिला जज तृतीय फहीम किरमानी एवं अधिवक्ता गिरिवर कुमार महतो तथा प्रशांत पाल व् दूसरे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार और अधिवक्ता सुजीत कुमार जायसवाल मौजूद थे।
उक्त जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा पदाधिकारी समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने देते हुए बताया कि स्पेशल लोक अदालत में 38 मामले का निष्पादन और 85,00,000 रूपए तथा मासिक लोक अदालत में 6 मामलों का निष्पादन और 12,000 रुपए दोस्ताना राशि वसूल किया गया। इस प्रकार कुल 44 मामलों में 85,12,000 रुपए दोस्ताना राशि वसूल किया गया।
38 total views, 2 views today