सोनपुर के शाहपुर पहलेजा पंचायत में राजद ने चलाया सदस्यता अभियान
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के शाहपुर पहलेजा पंचायत में 22 फरवरी को राजद कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के सारण जिला महिला प्रकोष्ठ राजद जिलाध्यक्ष संध्या राय ने किया। सदस्यता अभियान में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संध्या राय ने महिलाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 17 महीने की सरकार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिक्षा, स्वास्थ्य और पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा घोषित योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को सरकार बनाने में इस बार पूरी तरह मदद करना होगा, तभी आप सभी को माई -बहन सम्मान योजना, वृद्धा -पेंशन चार सौ की जगह पन्द्रह सौ देंगे।
इसके अलावा दो सौ यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा। कहा कि वर्ष 2025 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत कर सरकार बनवाईये, जो वादा करेंगे वह पूरा करेंगे। वही राजद के वरिष्ठ नेता हरिशंकर यादव ने कहा कि युवा नेता तेजस्वी यादव की सरकार बनवाने में मदद कीजिए। बिहार में बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। मजदूरों का पलायन रोका जाएगा।
इस अभियान में राजद के सारण जिला महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सबिता देवी, राजद नेता लगनदेव राय, प्रदेश युवा सचिव पंकज कुमार राय, सिद्धू राय, राहुल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
179 total views, 26 views today