सारण के मानपुर-गरखा सड़क को केंद्रीय सड़क निधि सीआरएफ के तहत मिली स्वीकृति

बिहार में स्वीकृत 8 सड़कों में सबसे लंबी(18.1 किमी) निर्माण की लागत 78.61 करोड़

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के विकास के शिल्पकार, प्रगति के पथ प्रदर्शक सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से जिला के हद में मानपुर- गरखा सड़क की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं।

मानपुर- गरखा सड़क को सीआरएफ योजना के तहत स्वीकृति मिलने पर 22 फरवरी को जिला के हद में अदामापुर में अपने स्वागत में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने उक्त बातें कही। इस मौके पर भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, ब्रजभूषण सिंह एवं भाजपा नेता संजय सिंह का ग्रामीणों ने गाजे-बाजे, पुष्प वर्षा एवं अंग वस्त्र से सम्मानित एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथलेश मांझी, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, युवा मोर्चा के सुमंत बाबा, आईटी सेल के मोनू सिंह, कृष्णकांत सिंह, विंध्याचल सिंह, उप सरपंच जयमाला देवी, परमात्मा प्रसाद, रघुवंश महतो, कुणाल बाबा, राजू सिंह, मुनचुन सिंह, मनीष गुप्ता, सोनू सिंह, मनोज सिंह सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता एवं गणमान्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सिंह ने बताया कि इस सड़क के पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा वर्षों से की जा रही थी, जिसे सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के संकल्प और सतत प्रयासों से आज साकार रूप मिला है। उन्होंने कहा कि यह सड़क सिर्फ एक मार्ग नहीं, बल्कि सारण के उज्ज्वल भविष्य की नींव है, जो क्षेत्रीय उन्नति का सेतु बनेगी।

भाजपा नेता संजय सिंह ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी की कार्यशैली ही उनकी पहचान है। जहां संकल्प, वहां सिद्धि। उनके प्रयासों से केंद्रीय सड़क निधि (सीएआरएफ) के तहत स्वीकृति मिली है, जिसकी कुल लागत 78.61 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी, जिससे यातायात सुगम होगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

यह परियोजना सारण के विकास की अमिट गाथा लिखेगी और क्षेत्रीय समृद्धि को नया आयाम देगी। कहा कि सांसद रूडी के अथक प्रयासों से यह परियोजना स्वीकृत हुई है। यह सड़क न केवल आवागमन को सरल बनाएगी, बल्कि किसानों, व्यापारियों और स्थानीय रहिवासियों को असीमित संभावनाओं से जोड़ने का कार्य करेगी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद रूडी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और उनके नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

 39 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *