नासिक शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा आयोजित पुलिस वाचनालय का उदघाटन पालक मंत्री गिरीश महाजन व पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंगल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक विनय चौबे, विधायक बाला साहेब सानप, विधायक सीमा हिरे, डीसीपी दत्तात्रय कराले, डीसीपी विजय पाटिल और श्रीकांत धीवरे आदि गणमान्य मौजूद थे।
563 total views, 5 views today