युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के को-फाउंडर एवं प्रमोटर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने विभिन्न भाषा के कलाकारों के लिए एक घोषणा की हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वे नवोदित प्रतिभाओं को मौका देंगे।
उन्होंने एक भेंट में कहा कि वैसे कलाकार जो अभिनय कार्य के लिए संघर्षरत हैं, उन्हें आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड काम करने का अवसर प्रदान करेगी। इसको लेकर कंपनी द्वारा ईमेल आईडी भी जारी किए गए हैं। दिए गए ईमेल
praveen@aaryaadigital.com और ankit@aaryaadigital.com में कलाकार अपना प्रोफाइल भेज सकते हैं। साथ ही आर्या डिजिटल ओटीटी को डाउनलोड करके फॉर्म भरना भी जरूरी हैं।
दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि प्रतिभाशाली युवाओं को कई बार मौका नहीं मिलता हैं और वे निराश होकर अभिनय छोड़ देते हैं। इन परिस्थितियों से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसे पहल आर्या डिजिटल ओटीटी के जरिए की जा रही हैं। कहा कि देश के किसी भी भाषा के कलाकार आर्या डिजिटल ओटीटी से जुड़ कर काम कर सकते हैं।
127 total views, 127 views today