एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमिया-फुसरो मुख्य मार्ग पर कथारा मोड़ स्थित आयशा कंपलेक्स मार्केट में किए जा रहे सीढ़ी निर्माण कार्य को 21 फरवरी को बेरमो के अंचल अधिकारी (सीओ) संजीत कुमार सिंह ने रोक दिया।
बताया जाता है कि शिकायत मिलने के बाद सीओ ने वैध दस्तावेज लेकर अंचल कार्यालय पहुंचने का निर्देश कंपलेक्स मालिक को दिया, अन्यथा मार्केट सील करने की बात कही। बताया जाता है कि क्षेत्र भ्रमण करने के क्रम में सीओ अचानक पहुंचकर आयशा काम्प्लेक्स में ऊपरी छत पर जाने के लिए सड़क से सटे सीढ़ी बनाए जाने पर आपत्ति जताते हुए सर्वप्रथम दावेदार मोहम्मद इलियास से उक्त सीढ़ी बनाए जाने के बाबत पूछताछ की। संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलने के बाद सीओ ने काम रूकवाते हुए वैध दस्तावेज लेकर अंचल कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया।
सूत्र बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर इससे संबंधित शिकायत कथारा ओपी पुलिस से की गई थी तथा निर्माण कार्य स्थल को सरकारी भूमि बताते हुए काम रोकने का आग्रह किया गया था। इसके आलोक में ओपी प्रभारी द्वारा सीओ से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई थी।
इस संबंध में आयशा कॉम्पलेक्स के मालिक सह आरसीएमयू सीसीएल रीजनल उपाध्यक्ष मो. जानी ने बताया कि संबंधित जमीन के वैद्ध कागजात की मांग सीओ द्वारा की गयी है। उन्होंने काम रुकवाने के आदेश को सीरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई आदेश सीओ द्वारा नहीं दिया गया है।
साथ हीं कहा कि यदि कथारा मोड़ का सही रूप से मापी किया गया तो बाजार का आधा से अधिक दुकान को ध्वस्त करना होगा। केवल उनके मार्केट के सीढ़ी को हीं क्यों? उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित को उनके द्वारा कराये जा रहे जनोपयोगी कार्य से पेंट में ऐठन हो रहा है।
61 total views, 61 views today