प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मे 21 फ़रवरी को स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
पेटरवार प्रखंड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्देश पर आयोजित स्वास्थ्य जाँच शिविर में कुल 90 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। बताया जाता है कि स्वास्थ्य जांच टीम मे अंगवाली मे संचालित स्वास्थ्य उप केंद्र (एचडब्लूसी) की इंचार्ज सीएचओ अजीबून निशा, एएनएम प्रतिभा कुमारी तथा स्वास्थ्य कर्मी गौरव कपरदार ने वर्ग छह, सात व् आठ के 90 छात्र-छात्रा, सात शिक्षक, एमडीएम के चार सदस्या की स्वास्थ्य जाँच की।
इस दौरान बीपी, सुगर, एचबीपी आदि की जाँच की गई।सभी छात्र-छात्राओं की जाँच पंक्तिबद्ध तरीके से क्रमवार किया गया। सभी को बीपी, सुगर की दवा के साथ ओआरएस घोल, आयरन की टिकिआ आदि वितरित किये गये। मौके पर पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कपरदार, प्रधानाध्यापक एलडी मुंडा, शिक्षक शैलेश कुमार खन्ना, शिवचरण कपरदार, यमुना प्रसाद, तारकेश्वर कपरदार, दीपक कपरदार, गोपाल पाल आदि मौजूद थे।
78 total views, 6 views today