मंडल रेल प्रबंधक को प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा मांग पत्र
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर 21 फरवरी को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का 36 घण्टे से जारी अनशन समाप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया। अंत में अनशनकारियों द्वारा एक मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद को सौंपा गया।
बताया जाता है कि इस दौरान ट्रेन के चालकों ने 36 घण्टे भूखे रहकर देश भर में कार्य किया। सभी मंडल कार्यालय पर अनशन पर बैठे रहे। इस अवसर पर यहां सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिव शंकर मंडल ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए जोनल सचिव अशोक रावत ने विस्तार से रेल प्रशासन के दोहरी नीतियों और रेलवे में दुर्घटना करने वाली नीतियों को लागू करने पर विस्तार से चर्चा किया। अनशन में सैकड़ो रेल चालकों ने हिस्सा लिया।
मण्डल सचिव पिनाकी नंदन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेलवे के सुरक्षित और संरक्षित परिचालन में रेल चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। फिर भी आजादी के 78 साल बाद भी रेलवे ने रेल चालकों से 9 से 12 घंटा कार्य करने का नियम बना रखा है और उससे भी ज्यादा काम लेने का दबाव बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में वर्षों से 8 घंटा कार्य करने की परंपरा है। भारतीय रेल चालक, दुनिया भर में जो जोखिम भरे और सतर्कता से काम करने वाले कर्मचारी में से एक हैं, उससे 12 घंटे काम कराना दुर्घटना को आमंत्रण देने की कार्रवाई है।
अंजनी कुमार ने भी कहा कि रेलवे के सुरक्षित और संरक्षित परिचालन में रेल चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, फिर भी आजादी के 78 साल के बादभी रेलवे ने रेल चालकों से 9 से 12 घंटा कार्य करने का नियम बना रखा है। कहा कि उससे भी ज्यादा काम लेने का दबाव रेलकर्मियों पर बनाया जा रहा है। कपिलदेव यादव ने कहा कि लगातर 2 रात्रि से ज्यादा काम लेने पर रोक लगाई जाय।
सभा को झुन्नू कुमार ने संबोधित करते हुए रेल प्रबंधन पर छोटी छोटी लॉबियों बनाकर रनिंग कर्मचारियों को तनाव देने पर रोक लगाने को कहा। वीरझन चौधरी ने सम्बोधित करते हुए रेल चालकों को दंडित करने और प्रताड़ित करने का विरोध किया तथा आगे संघर्ष को बढ़ाने की बात कही।
मौके पर अंकित साह, नीरज कुमार, रंजन कुमार, संजय सिंह, सुधीर कुमार समेत सैकड़ों रेल कर्मी उपस्थित रहे। अंत में एक मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद को सौंपा गया। वहीं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया गया।
45 total views, 4 views today