सोनपुर रेल मंडल ने जारी किया 16 नागरिकों को ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड

खगड़िया के मोहम्मद अरमान को पहला ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल ने एक अहम कदम उठाते हुए 21 फरवरी को खगड़िया के मोहम्मद अरमान अली सहित 16 नागरिकों को ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किया है। रेल मंडल द्वारा दिव्यांग जनों के लिए उठाए गए इस अहम कदम से दियांगजनों में प्रसन्नता है।

ज्ञात हो कि, ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू होने से दिव्यागजनों को उन्हें अब परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। उस पर से रियायत मिलने से वैसे दिव्यांगजनों को आर्थिक बचत भी होगी।

बताया जाता है कि 21 फरवरी को खगड़िया के मोहम्मद अरमान अली को पहला ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड सौंपा गया। इनके अतिरिक्त 15 अन्य दिव्यांगजन को दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किया गया है। अरमान अली, जो खुद दिव्यांग हैं, ने इस सुविधा को लेकर खुशी जताई, साथ हीं कहा कि अब हमें कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा हमारे लिए बेहद सहायक साबित हो रही है। पहले हमें इस कार्ड के आवेदन के लिए कार्यालय आना पड़ता था तथा पुनः कार्ड बनाने के लिए कार्यालय आना पड़ता था।

इस नए डिजिटल सिस्टम के कारण सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) रौशन कुमार के अनुसार दिव्यांगजन अपने घर से ही www.divyangjan.gov.in.rail पर आवेदन कर सकते हैं और वे अपने दिव्यांग रियायत कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन टिकट रियायत प्राप्त कर सकते हैं। इससे न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि यात्रा के दौरान मिलने वाली रियायत भी आसानी से मिल पा रही है।

मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) रौशन कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, ताकि दिव्यांगजन बिना किसी परेशानी के इस सुविधा का लाभ उठा सकें। दिव्यांगजन को घर बैठे ही डिजिटल कंसेशन पास प्राप्त कर अपने जीवन को और आसान बना सके। सोनपुर मंडल में इस कदम को लेकर दिव्यांगजनों के बीच खुशी की लहर है, क्योंकि इससे उनकी यात्रा और रोजमर्रा की जिंदगी में सहजता आई है।

 55 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *