अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 20 फरवरी को जिला मुख्यालय छपरा स्थित जिला कोषागार कार्यालय तथा व्रजगृह का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में डीएम न वज्रगृह में रखे गए पुरानी सामग्रियों की गहन जांच के लिए एक कमिटी का गठन करते हुए उक्त सामग्रियों के औचित्य के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का दिया दिया। साथ हीं दो तल्ले का नया ब्रजगृह भवन के निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया।
कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में संधारित पंजियों की स्थिति संतोषजनक पाई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी लिपिकों के बीच कार्यों का बंटवारा समानुपातिक ढंग से करने, आगत पंजी में सूचनार्थ एवं कार्रवाई वाले पत्रों की संख्या को अलग-अलग अंकित करने, निर्गत पंजी में भी भेजे गए प्रतिवेदन तथा जवाब प्राप्त होनेवाले पत्रों की संख्या अंकित करते हुए क्लोजर रिपोर्ट तैयार करने एवं पेंशन संबंधी मामलों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया।
43 total views, 5 views today