मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने किया बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम
आश्रित को ₹25 लाख मुआवजा, नियोजन व् सहयोग के बाद आंदोलन समाप्त
प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट के अन्दर 20 फरवरी को दिवाल गिरने से गोविंदपुर बस्ती रहिवासी एक ठेका मजदूर भोला सिंह की मौत हो गई। वही जारवा बस्ती रहिवासी एक अन्य मजदूर करण कुमार घासी गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका इलाज डीवीसी के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद नियोजन एवं मुआवजा को लेकर मृतक मजदूर के परिजनों एवं ग्रामीणों ने बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम कर दिया। प्लांट में काम करने वाले कामगारों को छुट्टी होने के बाद भी प्लांट से बाहर निकलने नहीं दिया गया। घटना के 8 घंटा बाद प्रबंधन की नियोजन एवं मुआवजा संबंधी सहमति के बाद गेट जाम आंदोलन समाप्त हो गया।
घायल मजदुर करण कुमार घासी ने बताया कि वह राधा टीएमटी कम्पनी में पुराना बी प्लांट के कम्युनिकेशन रुम के समीप लोहा कटिंग कार्य कर रहे थे। उसके साथ भोला सहित अन्य पांच मजदूर संतोष कुमार, दिलीप कुमार व् एक अन्य भी कटिंग का कार्य कर रहे थे।इसी बीच कम्युनिकेशन रुम का दिवाल गिर गया, जिसमें वह घायल हो गया।
डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अलजरिए ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्लांट कटिंग के दौर दिवाल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जिसका शव मलवे से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दे कि बोकारो थर्मल बी प्लांट का स्क्रैप कटिंग निविदा कार्य राधा टीएमटी कम्पनी कर रही है। मृतक मजदुर भोला सिंह का एक 13 वर्ष की पुत्री है। घटना के बाद मृतक का छोटा भाई मनोज सिंह सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के आश्रित को 25 लाख मुआवजा, नियोजन सहित अन्य सहयोग पर सहमति के बाद ग्रामीणों ने किया प्लांट गेट जाम आंदोलन समाप्त
डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में 20 फरवरी को दिवाल गिरने से हुए ठेका मजदुर की हुई मौत मामले में मृतक मजदुर के परिजन को ₹25 लाख मुआवजा एवं प्लांट में परिवार के एक सदस्य को आउटसोर्सिंग कम्पनी में नियोजन देने सहित राधा टीएमटी कम्पनी द्वारा 20 हजार रुपया प्रतिमाह देने पर सहमति बनी। इसके अलावे घायल मजदुर को 2 लाख रुपया नगद एवं इलाज सहित इलाज होने तक प्रतिमाह वेतन देने पर सहमति बनी।
मुआवजा एवं नियोजन देने पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने प्लांट गेट जाम आंदोलन रात्रि लगभग दस 11 बजे समाप्त कर दिया। यहां बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद प्लांट के अन्दर सभागार में मजदुर प्रतिनिधियों के साथ डीवीसी अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ वार्ता हुई, जिसमें मृतक के परिजन को 25 लाख मुआवजा, नियोजन सहित अन्य सुविधाएं देने पर सहमति बनी। वार्ता में डीवीसी प्रबन्धन की ओर से महाप्रबंधक मृत्युंजय प्रसाद, अभियंता मनीष चौधरी उपस्थित थे, जबकि यूनियन की ओर से भरत यादव, श्रवण सिंह, दशरथ महतो, रामलाल पासवान, अमित पासवान, बी.के. सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
78 total views, 5 views today