उलगड्डा पेट्रोल पंप के समीप दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में सवार घायल

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट-पेटरवार पथ पर उलगड्डा पेट्रोल पंप के समीप 19 फरवरी को दो मोटर साइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस टक्कर से दोनों मोटर साइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में घायल दोनों सवार को गंभीर स्थिति में तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज तिर्की एवं पुलिस बल द्वारा पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरो होंडा क्रमांक JH11C/9577 पर सवार शैलेन्द्र मुर्मू जो तेनुघाट जेल में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित है, ड्यूटी के लिए आ रहा था। इस दौरान दूसरे मोटर साइकिल चालक यामाहा एमटी क्रमांक JH24M/1287 रामचंद्र टुडू एवं राजू सोरेन वंजरवा गोला प्रखंड रामगढ़ रहिवासी की उलगड्डा पेट्रोल पंप के समीप सीधी भिड़ंत हो गयी।

बताया जाता है कि रामचंद्र टुडू एवं राजू सोरेन तेनुघाट डैम घूमने एवं फोटो शूट करने आया था। फोटो ले कर वापस लौट रहा था। पेट्रोल पंप के पास नियंत्रण खोने के कारण सामने से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गये।

बताया जाता है कि घायल एएसआई शैलेन्द्र मुर्मू को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो ले जाया गया। वहीं रामचंद्र टुडू एवं राजू सोरेन का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में कराया गया। जहां इलाज के बाद डॉ शंभू ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है। उनके परिजन चाहे तो बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जा सकते है।

 64 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *