प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के सीसीएल अनुदानित स्कूल शिशु विकास वविद्यालय संडे बाजार के कम्प्यूटर टीचर सह कोषाध्यक्ष रूपेश केशरी का बीते 18 फरवरी को निधन हो गया। वे 45 वर्ष के थे तथा गंभीर मधुमेह से ग्रसित थे।
बताया जाता है कि 18 फरवरी को देर शाम गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान केसरी का निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से सम्पूर्ण विद्यालय परिवार मर्माहत है।
कंप्युटर टीचर रुपेश केशरी के निधन को लेकर 19 फरवरी को विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद शिक्षकों का दल गिरिडीह पहुंचा। यहां शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। परिजनों को ढाढस बंधाया।
ज्ञात हो कि, दिवंगत केशरी अपने पीछे पत्नी के अलावा 17 वर्षीय पुत्र छोड़कर गए है। उनके निधन पर शिशु विकास विधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस, उपाध्यक्ष नवीन कुमार पांडेय, सचिव सुबोध सिंह पवार, सह सचिव जयनाथ तांती, वरीय सदस्य हरिकृष्ण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, प्रमोद कुमार मंडल, बुद्ध अम्बेडकर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडेय, सचिव आर ए सिंह, बेरमो बीआरसी के पंकज कुमार सिन्हा, अरविंद सिन्हा, चिल्ड्रेन पाराडाईज स्कूल कुरपनिया के प्राचार्य तिजन करमाली, संत अन्ना हाई स्कूल कुरपनिया के अशोक पांडेय, अनुपम मुखर्जी, कोयला खदान शिक्षक मोर्चा गिद्दी के मनोरंजन ओझा, अभिभावक राजकिशोर आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
इस अवसर पर शिक्षकों का दल स्व. रूपेश केशरी के दाह- संस्कार में शामिल हुए। विद्यालय में आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए निदेशक राम अयोध्या सिंह ने स्व. केशरी के निधन को विद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति बतया। जबकि सहायक प्राचार्या शशि बाला शर्मा ने स्व. केशरी के निधन को अत्यंत ही दु:खद बताया।
शोक सभा में वरीय शिक्षक मो.असलम, नयन कुमार बनर्जी, शैयद सरफराज हुसैन, संजीव कुमार, ममता सिन्हा, उमा वर्मन, कमलमती गुप्ता, रम्भा सिंह, तनुजा खातुन, नीलम देवी, पूजा कुमारी, भावना कुमारी, ललिता देवी, गौरी देवी सहित कई शिक्षक- शिक्षिका तथा शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।
69 total views, 2 views today