परीक्षा केंद्र पर संस्कृत परीक्षा की दोनों पालियों में 70 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में मैट्रिक परीक्षा क़े तीसरे दिन 19 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से संस्कृत की परीक्षा संपन्न हो गया।

जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सभी छह परीक्षा केंद्रों पर संपन्न दोनों पालियो में 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश के अनुसार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन सोनपुर में बनाए गए सभी छह परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियो में संस्कृत विषय की परीक्षा ली गयी, जिसमें पीआर कॉलेज, शिशु संघ हाई स्कूल, कन्या हाई स्कूल पहाड़ीचक, एसपीएस सेमिनरी स्कूल, शिवदुलारी हाई स्कूल तथा रामसुंदर दास महिला कॉलेज शामिल है।

जानकारी देते हुए सोनपुर एसडीओ आशीष कुमार ने बताया कि तीसरे दिन मैट्रिक परीक्षा में संस्कृत विषय की परीक्षा ली गयी। कहा कि दोनों पालियो में कुल 70 परीक्षार्थियों ने विभिन्न कारणों से अपनी परीक्षा छोड़ दी। कहा कि फ़र्स्ट सिटिंग में कुल 2865 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। मगर 2830 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 35 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी।

वहीं सेकेंड सिटिंग में 2869 परीक्षार्थी के जगह पर 2834 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। सेकेंड सिटिंग में 35 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी। सबसे अधिक दोनों पालियो में पीआर कॉलेज में कुल 14, एसपीएस में 14 महिला परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी छह परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखी गई, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए। कहा कि परीक्षा भवन में प्रवेश करने के पहले मुख्य द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों की बारी-बारी से शारीरिक जांच महिला पुलिस द्वारा कराई गई। इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल या अन्य किसी प्रकार क़े सामान ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। सभी परीक्षार्थियों को सिर्फ एडमिट कार्ड व कलम परीक्षा भवन में ले जाने की इजाजत दी गई।

 55 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *