अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर के मंडल सभा कक्ष में 19 फरवरी को कार्यालयी कार्यो में इंडिक का अनुप्रयोग एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग विषय पर हिंदी कार्यशाला”का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के अवसर पर सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक सुमन कुमार तांती ने रेल कर्मचारियों को यूनिक कोड पर आधारित हिंदी में कार्य करने पर विशेष बल दिया।
उक्त कार्यशाला में गोरखपुर से आए अतिथि तकनीकी समाधान, यू-ट्यूबर श्याम बाबू शर्मा द्वारा रेलकर्मियों को कार्यालयी कार्यों में इंडिक टूल्स के अनुप्रयोग एवं राजभाषा हिंदी में कार्य करने की प्रक्रिया में कृत्रिम बुद्धिमता के प्रयोग पर विस्तृत जानकारी दी गई। शर्मा द्वारा कार्यालय कार्यों को कंप्यूटर पर आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुगमतापूर्वक कार्य निष्पादन करने की दिशा में विभिन्न तरीको को बताया गया। साथ ही उन्होंने कंप्यूटर पर एआई तथा चैट जीपीटी, को-पायलट एवं जैमिनी के माध्यम से कार्य को सुगमता पूर्वक करने के तरीकों से भी अवगत कराया।
कार्यशाला का आयोजन मुख्य रूप से सोनपुर रेल मंडल के कार्मिक एवं लेखा विभाग के रेलकर्मियों के लिए किया गया था। इस अवसर पर सोनपुर रेल मंडल के वित्त प्रबंधक ओमप्रकाश मंडल एवं सहायक कार्मिक अधिकारी अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।
44 total views, 4 views today