लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त सचिव के साथ दुर्व्यवहार

विद्यालय के मरम्मती कार्य को रोका, शिक्षकों को दी गोली मारने की धमकी

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद मे सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर पूर्वी पंचायत हस्ती टोला में स्थित लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय में घुसकर असामाजिक तत्वों ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार शर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया। शिक्षकों को गोली मारने की धमकी दी। विद्यालय में चल रहे मरम्मती कार्य को जबरदस्ती रोकने की कोशिश की गयी।

घटना घटना सोनपुर अनुमंडल स्थित लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय परिसर में 19 फरवरी की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस ग़श्ती टीम विद्यालय पहुंची। पुलिस को देखकर अभियुक्त गण फरार हो गए।

इस संबंध में पत्रकारों को विद्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में घटना के समय विद्यालय के प्रभार में रहे वरीय शिक्षक एवं अनुमंडल शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के निकट के ही अभियुक्त गण हैं। जिन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र राय ने जनवरी माह में विद्यालय में तालाबंदी एवं राष्ट्रीय झंडोत्तोलन में बाधा डालने की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

बताया कि 26 जनवरी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दर्ज प्राथमिकी संख्या 641/25 के नामजद अभियुक्त शत्रुहन कुमार पिता- बेनी राय एवं अन्य अभियुक्त थे। उनमें से शत्रुघ्न राय ने 19 फरवरी को अपने एक अज्ञात साथी के साथ आकर काम को रोक दिया और उपरोक्त घटना को अंजाम दिया है।

बताया गया कि अभियुक्तों ने विद्यालय परिसर में घुसकर धमकी दी कि जब तक चल रहे केस में सुलहनामा नहीं लगाओगे, तब तक विद्यालय में कार्य नहीं होने देंगे। काम कराने वाले शिक्षकों को गोली मार देने की भी धमकी दी गयी।अभियुक्तों ने प्रभार मे मौजूद वरीय शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा से हाथापाई भी की।

इस पर शिक्षक कर्मियों द्वारा 112 पुलिस ग़श्ती को सहायता के लिए डायल किया गया। पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी तथा उसका साथी फरार हो गया। घटना के बाद से विद्यालय परिवार में दहशत व्याप्त है, क्योंकि विद्यालय अभियुक्त के घर के समीप हीं है। इसलिए शिक्षक और शिक्षकेत्तरकर्मियों के अपने ऊपर जानलेवा हमला होने की आशंका है। प्रेस विज्ञप्ति में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है।

 85 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *