रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के चिलगड्डा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में लगा सोलर जल मीनार रहिवासियों के लिए जीवनदायी साबित हो रहा है।
बताया जाता है कि उक्त जलमिनार से चीलगड्डा गांव के रहिवासियों की प्यास बुझती है, जबकि गांव में लगा सभी चापाकल खराब रहने के कारण स्कूल में लगा सोलर जलमिनार से ग्रामीण रहिवासी अपनी प्यास बुझाते है।
पंचायत द्वारा कई जगह सोलर जलमिनार लगाया गया, लेकिन वहां खराबी के कारण पानी नहीं निकल रहा है। इसके चलते वहां के ग्रामीण स्कूल में लगा जल मीनार से पानी लेकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। बताया जाता है कि इस जलमीनार का पानी अच्छा निकलने के दूर गांव से इस जलमीनार का पानी लेने के लिए रहिवासी आते है।
40 total views, 3 views today