सत्तार खान/मुंबई। ट्राम्बे पब्लिक हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने मनपा एम पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त को एक पत्र लिख कर अपील की है कि मौजूदा समय में चिता कैंप के विभिन्न स्थानों पर गटर, रोड का निर्माण और नुतनीकरण के करण हर तरफ मिट्टी का मलबा पड़ा है। इससे स्कूली छात्रों सहित उनके अभिभावक व आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच 21 फरवरी से दसवीं की परीक्षा होने जा रही है। इसे देखते हुए मुख्य मार्गों पर पड़े कचरों को हटवाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं। ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान दिक्कत न हो।
गौरतलब है कि ट्राम्बे पब्लिक हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका फातिमा फनिबंद ने अपने पत्र में मनपा एम पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त श्रीमती अलका ससाने से आग्रह किया है कि, अगर 21 फरवरी से पहले मिट्टी के मलबे को हटाने का आदेश पारित करें तो छात्रों के लिए आगामी परीक्षा सुलभ हो सकता है। इसके लिए उन्होंने स्थानीय विधायक सना मालिक सहित अन्य समाजसेवकों से भी अपील की है।
प्रधानाध्यापिका फातिमा फनिबंद का कहना है कि हाल के दिनों में चिता कैंप के विभिन्न गटर, रोड निर्माण और नुतनीकरण के कारण कहीं खड्डा तो कहीं मिट्टी और मलबों का अंबार पड़ा है, जिसके कारण यहां की जनता बेहाल है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनके इस पत्र पर सहायक आयुक्त महोदय जरुर ध्यान देंगे।
Tegs: #Principal-appeals-to-assistant-commissioner-to-remove-soil-debris
99 total views, 1 views today