विकास कार्य के 25 योजना का चयन हेतु प्रस्ताव पारित
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी सीएसआर की ग्रामीण विकास सलाहकार समिति की बैठक 17 फरवरी को बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरीया ने किया। बैठक में डीवीसी सीएसआर के उप महाप्रबंधक बिजी होलकर भी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में डीवीसी सीएसआर की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही 2025-26 में होने वाले विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं के चयन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। यहां बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा लगभग 25 योजना का चयन हेतु प्रस्ताव पारित के लिए दिया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निर्माण, विद्यालय बस देने, एम्बुलेंस की व्यवस्था करने आदि योजनए शामिल है।
बैठक में गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, गोमिया विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, बेरमो विधायक प्रतिनिधि प्रमोद, डुमरी विधायक प्रतिनिधि खगेंद्र महतो, बेरमो प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश महतो, नावाडीह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि हरिलाल महतो, बेरमो जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो, जिला परिषद सदस्य नावाडीह ऊपरघाट खुशबू कुमारी, जिला परिषद सदस्य नावाडीह फूलमती देवी, डीवीसी सीएसआर के भैरव महतो, जीवाधन महतो सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
52 total views, 2 views today