एस. पी. सक्सेना।बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ में 16 फरवरी को उस समय दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिला, जब एक हाइवा के जद में आकर बाइक सवार बाल बाल बच गया। इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार रेलवे काॅलोनी कथारा रहिवासी सह इंश्योरेंस एजेंट राम सुन्दर सिंह बाइक से कथारा वासरी रोड की तरफ जा रहे थे। इसी बीच कथारा मुख्य मार्ग पर रिफ्लेक्शन जेरोक्स व् ऑक्सफ़ोर्ड जूता दुकान के समीप वह बगल से गुजर रहे हाइवा क्रमांक JH10AP/5051 की जद में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बाइक हाइवा के टायर के निचे जबकि बाइक सवार छिटककर दुर गिरा, जिसके कारण उसकी जान बच गयी। घटना में हाइवा के नीचे आकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जाता है कि घटना के बाद आसपास के रहिवासियों, राहगीरों तथा स्थानीय पुलिस द्वारा एजेंट को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ एस. के. सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक के अनुसार एजेंट सिंह को हल्का-फुल्की चोटे आई है। चिंता की कोई बात नहीं है।
बताया जाता है कि घटना की सूचना पर मौके पर कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति और बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बैजून मरांडी दल बल के साथ कथारा मोड़ पहुंचकर ट्रैफिक जाम हटाया और कथारा अस्पताल पहुंचकर एजेंट सिंह का बयान लिया। साथ हीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक व् हाइवा को जप्त कर बोकारो थर्मल थाना ले गए।
72 total views, 2 views today