मैट्रिक परीक्षा में कुल 68476 परीक्षार्थी होंगे शामिल
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफ़िंग
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होनेवाले वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा के लिए सारण जिला में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन्हीं चयनित परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा होगी। इनमें से 34 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये तथा 34 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिये निर्धारित हैं।इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 68476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
मैट्रिक परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में अयोजन को लेकर 16 फरवरी को सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग की गयी, जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
संयुक्त ब्रीफिंग में कहा गया कि परीक्षा केंद्र के सभी वीक्षकों एवं अटेंडेंट का परिचय पत्र अनिवार्य होगा। सभी परीक्षार्थी की फ्रिस्किंग कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा गया। छात्राओं की फ्रिस्किंग के लिये प्रवेश द्वार के समीप कपड़े का घेरा तैयार कराने को कहा गया।
कहा गया कि परीक्षा में शामिल होनेवाले प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 9 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय अपराह्न 2 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात् विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी। कहा गया कि इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
संयुक्त ब्रीफिंग में कहा गया कि सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी होगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। कहा गया कि सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। इसके साथ हीं अलग से वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
इसके साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर ज़ोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गए हैं, जो सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का अयोजन सुनिश्चित कराएंगे। संयुक्त ब्रीफिंग में बताया गया कि सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06152-242444 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में अलग से दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
ब्रीफ़िंग में सारण के उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह के साथ सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।
77 total views, 3 views today