एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय द्वारा अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन (सीटीपीएस) में नया प्लांट निर्माण हेतु कई बार किए गए प्रयास आज रंग लाई।
इस संदर्भ में पूर्व सांसद पांडेय ने 15 फरवरी को कहा कि वर्ष 2014 से 2019 के उनके संसदीय कार्यकाल के दौरान सांसद रहते श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में ऊर्जा मंत्री आर के सिंह एवं ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला से मिलकर बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा स्थित डीवीसी प्लांट में नई प्लांट निर्माण करने के लिए कई बार आग्रह किया गया था। जिसके निर्माण के लिए वर्तमान में स्वीकृती मिली है।
ये कहीं न कहीं मेरे द्वारा किया गया प्रयास की ही देन है। उन्होंने कहा कि इसके अलावे मैंने उस समय डीवीसी के चंद्रपुरा और बोकारो थर्मल की बंद पुरानी इकाइयों को चालू करने की माँग, फिक्सड् कॉस्ट बढ़ने के कारण उत्पादन लागत में वृद्धि से उपभोक्ताओं की कमी से जूझ रहे डीवीसी के समक्ष वित्तीय संकट बढने, डीवीसी के प्रतिष्ठानों में कोयला की कमी, डीवीसी को पर्याप्त कोयला और उसकी ढुलाई हेतु प्रतिदिन रेलवे रैक उपलब्ध कराने, डीवीसी का पुनरुत्थान, बीटीपीएस में नव निर्मित यूनिट का उद्घाटन करने सहित अन्य कई विषयों को मंत्री के समक्ष रखा था।
48 total views, 3 views today