खदान में कार्यरत कामगारों की सुरक्षा और कल्याण के लिए सरकार वचनबद्ध-मंत्री

सीएमपीएफ घोटाले की सीबीआई जांच कराएगी सरकार-के.लक्ष्मा रेड्डी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। महाराष्ट्र के नागपुर में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के 19वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि देश में अगले 50 साल तक कोयले पर निर्भरता रहेगी। कोयला क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रेणी के मजदूरों का सरकार बीमा कराएगी। जबकि देश के किसी भी पीएसयू में मजदूरों के बीमा का प्रावधान नहीं है।

मंत्री ने कोयला कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की। कहा कि कोयला उत्पादन में कर्मियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। देश के कई अन्य सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कोल इंडिया की इंपैनल सूची में सम्मिलित किए जा रहे हैं। सभी मजदूरों को यूनिफॉर्म देकर कार्यस्थल पर ड्रेस कोड लागू कराया जाएगा। सेवानिवृत्त कोल कर्मियों और ठेका मजदूरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

कहा कि इन सारी सुविधाओं के लिए भारतीय मजदूर संघ के कोल उद्योग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी द्वारा बराबर वार्तालाप कर कोयला कर्मचारियों की हक की लड़ाई हमसे करते रहते है और कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित विषयों से उन्हें अवगत कराते रहते है।

मंत्री ने कहा कि कोल उधोग प्रभारी द्वारा अवगत कराने के उपरांत सीएमपीएफ में हुए घोटाले को संज्ञान में लेकर जांच जल्द कराएंगे तथा उन्होंने कोयला कामगारों की मेहनत से कमाए पैसे को वसूलने की बात कही। उन्होंने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते हुए वैधानिक पदों को भरा जाएगा। कोयला खनन के लिए रैयतों से ली गई जमीन के बदले उचित मुआवजा के साथ पुनर्वास कराकर उत्खनित जमीन को पर्यावरण के अनुकूल विकसित किया जाएगा।

देश के 140 माइंस को तीन साल के अंदर ईको-फ्रेंडली बनाया जाएगा-मंत्री

केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि कोयला उत्पादन के क्षेत्र में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है। कोयला कर्मियों के बल पर एक बिलियन टन के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कहा कि कोयले के आयात में कमी लाने के लिए देश में उत्पादन बढ़ाना है। कोलियरी क्षेत्र में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए देश के 145 खदानों को माइन क्लोजर प्रोग्राम के तहत लिया गया है। इसमें 140 माइंस को ग्रीनरी और इको फ्रेंडली माइंस बनाने का काम अगले तीन साल में पूरा करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत तेजी से काम किया जा रहा है। इस दौरान कोयला मंत्री ने मजदूर एवं राष्ट्रहित में काम करने के लिए अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की सराहना की।

 

 47 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *