प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के कांग्रेस नेता व समाजसेवी स्व.अर्जुन सिह की पांचवी पुण्यतिथि 15 फरवरी को घुटियाटांड – कदमाडीह स्थित सामुदायिक भवन मे मनायी गयी। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा स्व. सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। साथ हीं उनके व्यक्तित्व की चर्चा की गयी।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पुनीत महतो, ललन रवानी, उमाशंकर महतो, जितेंद्र सिंह आदि ने कहा कि अर्जुन बाबू हमेशा सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। उनका परिवार भी गरीबों और शोषितों की मदद के लिए हमेशा आगे रहा है। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अर्जुन बाबू मृदुभाषी, व्यवहार कुशल व समाजसेवी थे। वे आजीवन समाजसेवा से जुड़े रहे और जरूरतमंदों की सेवा करते रहे। दिवंगत सिंह के किए गए कार्यों को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा हमेशा सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता रहा था।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन गणेश सिंह ने किया। श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय रहिवासी छोटु महतो, श्यामलाल सिंह, अजय सिंह, प्रेम किशोर सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, मिथुन महतो, नारायण सिंह, भरत सिंह, नेपाल सिंह, गोविंद सिंह, सुखदेव सिंह, कुंदन देवी, तारा देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, कंचन देवी, ज्योति कुमारी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
63 total views, 2 views today