विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया एवं पलिहारी पंचायत में पानी नहीं मिलने के कारण रहिवासियों में हाहाकार मचा है। स्थानीय मुखिया विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने की बात कह अपना पल्ला झाड़ रहे है।
जानकारी के अनुसार गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पानी की समस्या बरसों से बरकरार है। उपरोक्त दोनों पंचायत के रहिवासी पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाकर घर परिवार के लिए प्रतिदिन सुबह उठकर पानी लाते हैं, जबकि यह क्षेत्र नदियों से घिरा है। फिर भी यहां पेयजल की समस्या बरकरार है।
इस संबंध में स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि करीब 15 दिनों से ऊपर उन्हें पानी नियमित रूप से नहीं मिल रहा है। जिस कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि गर्मी अभी दस्तक नहीं दी है और यह हाल है, तो आगे क्या होगा। कैसे पानी की कमी को दूर करेंगे। यह चिंता अभी से रहिवासियों को सताये जा रही है।
इस संबंध में गोमिया पंचायत के मुखिया बलराम रजक से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि पाइप एवं तार की स्थिति जर्जर हो चुकी है। मुखिया ने कहा कि विभाग की ओर से काम करने वाले स्टाफ रिटायर हो चुके हैं।
नियमित पानी नहीं मिलने के कारण हर माह होने वाले कलेक्शन पर भी इसका असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि समस्या समाधान को लेकर दो कामगारों को रखा गया है, जिससे जलापूर्ति के लिए काम लिया जा रहा है। पानी की समस्या को लेकर स्थानीय मंत्री एवं विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है। उन्होंने हर संभव पानी की समस्या दूर करने की बात कही है।
161 total views, 3 views today