जिले में विभिन्न आपराधिक मामलों में कुल 1218 अभियुक्त गिरफ्तार

अपराध निरोध गोष्ठी में माह जनवरी की दी गई जानकारी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिले में पुलिस ने बीते माह जनवरी में विशेष अभियान चलाकर हत्या, हत्या के प्रयास, दहेज हत्या, लूट, डकैती, अपहरण सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में कुल 1218 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए 1374 वारंट एवं 74 कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया।

सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित समाहरणालय सभागार में 15 फरवरी को सारण एसपी कुमार आशीष की अध्यक्षता में आयोजित माह जनवरी के अपराध निरोध गोष्ठी में उपरोक्त जानकारी दी गई। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवता एवं कांडो के निष्पादन तथा सिटीजन सेंट्रिक पुलिसिंग (Citizen Centric Policing) के साथ-साथ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दिशा-निर्देश दिए। जिसमें कहा गया कि जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष को प्रभावकारी बनाया जा रहा है।

गोष्ठी में थाना क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं को सूचित करने के लिए आदेशित किया गया। कहा गया कि जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत पुलिस टीम नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगें तथा इस दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर लंबित वारंट-सम्मन का निष्पादन कराने के लिए निर्देशित किया गया। वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मुफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों एवं बाईकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी से चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया।

वहीं गोष्ठी में गृह भेदन, चोरी एवं छिनतई जैसे बढ़ते अपराध की रोक-थाम के लिए सभी थानाध्यक्ष को गश्ती करने के लिए निर्देशित किया गया। अपराध कार्य से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर प्रतिवेदन भेजने के लिए सभी थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया।

आगामी महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक करने, निरोधात्मक कार्रवाई, डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने तथा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी व बल की प्रतिनियुक्ति एवं सतत भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी थानाध्यक्ष व अंचल पुलिस
निरीक्षक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। जबकि प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सभी थाना में गुंडा परेड आयोजित करवाने के लिए आदेशित किया गया।

गोष्ठी में गंभीर अपराध एवं आर्म्स एक्ट जैसे कांडो में स्पीडी ट्रायल चलाकर कांडो का त्वरित निष्पादन करने के लिए सभी थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया। कहा गया कि सभी थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची को अद्यतन करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें। सभी थानाध्यक्ष को 5 वर्षों का अपराधिक आंकड़ा को बोर्ड के माध्यम से अपने थाना में संधारित करने हेतु आदेशित किया गया।

सभी थानाध्यक्ष को 11 बजे से 1 बजे तक थाना पर रहने का निर्देश दिया गया। इस बीच कोई घटना होने पर अपने-अपने थाना में अपर थानाध्यक्ष या सक्षम पदाधिकारी को थाना पर उपस्थित रहने के लिए आदेशित करने का निर्देश दिया गया। ईआरएसएस ( ERSS) के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर रिस्पॉन्स की बात कही गयी। कहा गया कि पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी थानों में आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें। कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा वर्दी मे रहें एवं उनका टर्न आउट उच्च कोटि का हो।

गोष्ठी में पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन के लिए प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करने की ताकिद की गयी। कहा गया कि लापरवाही या शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक शनिवार थाना में आयोजित होने वाले भूमि-विवाद बैठक में भूमि विवाद से सम्बंधित प्राप्त मामलो का निपटारा करें। सभी अनुसंधानकर्ता को ई-साक्ष्य पोर्टल के उपयोगिता के बारे में बताया गया एवं अनुसंधान के क्रम में इसका उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक थाना से एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए कांड चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया।

गोष्ठी में पुलिस पर हमला करनेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पर हमला करनेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जानकारी दी गई कि जनवरी माह में पुलिस पर हमला कांड के मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एससी/एसटी एक्ट के कांडो में त्वरित निष्पादन करते हुए अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया। लंबित कांडो में जमानत नहीं करवाने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया तथा गंभीर कांडो में कुर्की के फोटो/विडीयो को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने के लिए निर्देशित किया गया। गोष्ठी में मद्य निषेध विशेष अभियान चलाकर शराब के निर्माण, बिक्री एवं कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

इस दौरान दियारा क्षेत्र में ड्रोन एवं खोजी श्वान दस्ता का उपयोग करने की बात कही गयी। कहा गया कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानार्न्तगत बैंक, सीएसपी, ज्वेलरी दुकानों के सुरक्षा के लिए मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा कड़ी निगरानी रखेंगे। कहा गया कि बालू के अवैध खनन, परिवहन,भंडारण, शराब कारोबार एवं जमीन विवाद तथा अन्य अवैध गतिविधियों में किसी भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक, विधिक कार्रवाई की जाएगी। सभी पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए आदेशित किया गया।

गोष्ठी में बताया गया कि जिले में माह जनवरी में विशेष अभियान चलाकर कुल 1218 (बारह सौ अट्ठारह) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या कांड में 12, हत्या के प्रयास में-44, दहेज हत्या कांड में 4, लूट के कांड में 6, डकैती कांड में 1, आर्म्स अधिनियम के कांड में 16, एनडीपीएस एक्ट में 3, अपहरण कांड में18, पॉक्सो कांड में 1, बलात्कार कांड में 5, एससी एक्ट में 21, पुलिस पर हमला कांड में 11, आईटी एक्ट में 3, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में 81, अवैध खनन कांड में 35, मद्य निषेध में 577, वारंट में 351, हर्ष फायरिंग में 3, संप्रदायिक कांडों में 2, दहेज अधिनियम में 1, चोरी में 2, स्नैचिंग में 1 तथा अन्य कांडों में 20 अभियुक्त शामिल हैं। इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए 1374 वारंट एवं 74 कुर्की का निष्पादन किया गया।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी, प्रतिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे।

 85 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *