आगामी 25 फरवरी को आयोजित होगा मेंहदार महोत्सव
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण प्रमंडल के हद में सिवान जिला समाहरणालय सभागार में 25 फरवरी को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मेंहदार महोत्सव के आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी।
जिसमें मेंहदार महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों को आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्थानीय विद्यालय स्तर पर कलाकारों के चयन को प्रथम प्राथमिकता देने पर सहमति बनी।
बैठक में जानकारी दी गई कि मेंहदार महोत्सव-2025 के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले इच्छुक कलाकारों को अपने अनुभव प्रमाण पत्र एवं कृत कार्यक्रमों का वीडियो सीडी के साथ आवेदन आगामी 17 फरवरी तक प्रभारी पदाधिकारी जिला पर्यटन शाखा को अवश्य जमा कर दें।
बैठक में कहा गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के निमित्त गठित किए गए विभिन्न कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्व के निर्वहन करने के लिए अपने कोषांग की समीक्षात्मक बैठक कर प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को समर्पित करेंगे।
336 total views, 3 views today